बहुजन समाजपार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। मायावती ने ऐलान करते हुए कहा है कि बीएसपी मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर लग रही अटकलों को भी ख़ारिज कर दिया है।
जहाँ एक तरफ विपक्षी दल 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी का मुकाबला करने करने के लिए ‘महागठबंधन’ पर जोर दे रहें हैं, वहीँ मायावती के ऐलान से महागठबंधन की उम्मीदें धराशायी होती दिख रहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर हमलवार होते हुए मायावती ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की बीएसपी के साथ गठबंधन की मंशा इमानदार है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता बीएसपी से गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।
दरअसल बीते दिनों दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मायावती पर सीबीआई और ईडी का दबाव है, जिसकी वजह से मायावती कांग्रेस के साथ नहीं आ रही हैं। जिसके बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने न सिर्फ गठबंधन से खुद को अलग किया, बल्कि दिग्विजय सिंह को बीजेपी का एजेंट तक करार दे दिया। साथ ही कांग्रेस पर बीएसपी को ख़त्म करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा किअगर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि वो बीजेपी को अकेले हरा देगी, तो यह उसकी भूल है। लोगों ने कांग्रेस को उसके भ्रष्टाचार के लिए अभी भी मांफ नहीं किया है।