महराजगंज : आल इंडियाआर्गनाइजेशन एवं उत्तर प्रदेश केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर जिले की सभी छोटी बड़ी (थोक एवं फुटकर) दवा की दुकानें बन्द रहीं। दवा विक्रेताओं ने सुबह से ही अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बन्द कर जिला परिषद मार्केट में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख इकट्ठा हुए।जहां संगठन के पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों का खूब बिरोध किया ।केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एशोशिएशन के जिला महामन्त्री विनय कुमार नायक ने कहा की केंद्र और प्रदेश सरकारें दवा दुकानदारों का जिस तरह उत्पीड़न करा रही है,इसको संगठन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगा। आज हम सब पर अंग्रेजों के शासन काल सन 1940 की ड्रग्स एक्ट को थोपा जा रहा है,जो गैर न्यायिक है। आल इंडिया आर्गनाइजेशन एवं उत्तर प्रदेश केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की तीन प्रमुख मांगों में शामिल है कि
3:-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जांच के नाम पर की जा रही दवा दुकानदारों का उत्पीड़न को विशेष तौर से रोका जाए।
दवा विक्रेताओं ने एक स्वर में कहा की अभी यह बन्दी एक सांकेकित है,सरकारों द्वारा हमारी मांगों को अविलम्ब पूरी नहीं की जाती हैं तो हम सब अनिश्चितकालीन बन्दी करने को विवश होंगे। दवा विक्रेताओं का समूह जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला परिषद मार्केट से पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा।जहाँ प्रधानमन्त्री,मुख्यमंत्री एवं ड्रग्स कन्ट्रोलर को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।