महाराष्ट्र सीईटी (महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) सेल ने को एमएचटी सीईटी 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड (MHT CET 2020 ) जारी कर दिए हैं. पीसीबी ग्रुप (PCB Group) के लिए आयोजित इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, वह अपना एडमिट कार्ड महाराष्ट्र सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा का आयोजन 1 से 9 अक्टूबर, 2020 में राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र जाते समय अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट ले जाना ना भूलें. इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार एडमिट कार्ड (IBPS PO admit card 2020) डाउनलोड करने के लिए खबर में बताए आसान चरणों की मदद ले सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड 2020-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर कैंडिडेट लॉगइन वाले सेक्शन पर जाएं.
- अब उम्मीदवारों को इसमें मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- फिर प्रोसीड लिखा दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें.
- इसके बाद Download hall tickets वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अब विषय (पीसीबी) का चयन करें और सर्च पर क्लिक करें.
- इसके बाद एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड 2020 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
- यहां से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
इस खबर में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. एमएचटी सीईटी 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड में जरूरी जानकारी होंगी, जैसे परीक्षा का दिन और समय, परीक्षा केंद्र का पता, उम्मीदवार की निजी जानकारी और परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश, जिसमें कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस भी होंगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.