HomeNationalबदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, हालत गम्भीर

बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, हालत गम्भीर

- Advertisement -

महराजगंज : नगर पंचायत आनन्दनगर मिल गेट के समीप स्थित पूजा ज्वेलर्स के मालिक संजय कुमार वर्मा को अपाची बाईक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार (18/09/018) की रात करीब सवा नौ बजे गोली मार दी। गम्भीर घायलावस्था में उन्हें सीएचसी बनकटी ले जाया गया,जहाँ हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें फौरन बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने मौके का  मुआयना किया। फरेंदा कोतवाली इंस्पेक्टर सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि  शुरुआती जांच पड़ताल पुरानी रंजिश की ओर इशारा कर रही है। उनके मुताबिक लूट नहीं हुई है।

“महराजगंज पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के मुताबिक स्वर्ण व्यवसायी के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।गोरखपुर,सिद्धार्थनगर पुलिस सहयोग मांगा गया है।जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।”

पूजा ज्वेलर्स के मालिक संजय कुमार वर्मा नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड संख्या 8 रहमान मार्केट के रहने वाले हैं। परिवार में कुल तीन भाई हैं,जिनमें बड़े भाई कृष्ण कुमार वर्मा अपने वार्ड के लगातार दो बार सभासद भी रह चुके हैं। छोटा भाई राजू वर्मा व्यवसाय में संजय के साथ रहता हैं। पूजा ज्वेलर्स फरेंदा तहसील की सबसे बड़ी दुकानों में शुमार होती  है। जहाँ बड़े पैमाने पर सोने एवं चांदी के गहनों का  निर्माण एवं विक्रि की जाती है। दुकान संचालन की पूरी जिम्मेदारी संजय कुमार वर्मा के हाथ में है। रोजाना की तरह  वे दुकान बन्द कर घर जाने के लिए अपनी बाईक पर जैसे ही सवार हुए तभी  सफेद रंग की अपाची पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ चार गोलीयां  दाग दी। जिससे वे तुरन्त बाईक से गिर गए। गोली की तड़तड़ाहट सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। लेकिन इतने में मौका पाकर नकाबपोश बदमाश अपनी सफेद रंग की अपाची बाईक से धानी ढाले की ओर भाग निकले। गम्भीर घायलावस्था में संजय कुमार वर्मा को सीएचसी बनकटी ले जाया गया,जहाँ हालत नाजुक देकब चिकित्सकों ने फौरन उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

इस बीच मुकामी पुलिस ने हमलावरों की पीछा करने की  पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में खाली हाथ लौट आई। फरेंदा कोतवाली इंस्पेक्टर सतेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक बदमाश गोली मारने के बाद सिद्धार्थनगर रोड को सुनसान देख उसी रोड से भाग निकले।

वहीँ अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने कहा है की हमलावरों के सम्बन्ध में आसपास के पड़ोसी जिलों के पुलिस को सूचित किया गया है।जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौका-वारदात- एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक बदमाशों ने कुल चार राउण्ड फायर किया। चर्चा है की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है,जिसको पुलिस खंगालने की प्रयास कर रही है।।

(शिवरतन कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)  

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -