कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdwon) की तीन की मियाद 17 मई को खत्म हो रही है. हालांकि लॉकडाउन चार रियायतों के साथ लगेगा इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहले ही कर चुके हैं. लॉकडाउन चार 18 मई से कब तक लगेगा इसकी घोषणा नहीं हुई है.
इसी बीच अब मिजोरम (Mizoram) ने लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा कर दी है. मिजोरम में लॉकडाउन की मियाद 31 मई तक बढ़ा दी गई है. बता दें कि मिजोरम में कोरोना वायरस से मात्र एक शख्स संक्रमित हुआ था. जो अब ठीक होकर घर लौट चुका है.
Mizoram extends lockdown till May 31 to check spread of coronavirus: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2020
11 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान सभी राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन की मियाद बढ़ानी है या नहीं, अगर बढ़ानी है तो क्या-क्या छूट दिए जाएंगे, इसको लेकर अपनी बात रखी थी. केंद्र सरकार ने बैठक के बाद आज यानी 15 मई तक सभी राज्य सरकारों से अपने फैसले का ब्लूप्रिंट मांगा था. इसके बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने को लेकर बयान जारी करने वाली थी. हालांकि मिजोरम ने आज ही इसकी घोषणा कर दी.