HomeNewsबिहार में भीड़ ने ली तीन बदमाशों की जान, छात्रा को अगवा...

बिहार में भीड़ ने ली तीन बदमाशों की जान, छात्रा को अगवा करने की थी कोशिश

- Advertisement -

आज जहाँ एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुयी। वहीँ बिहार के बेगुसराय जिले में भीड़ द्वारा तीन बदमाशों को पीट पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है। जहाँ तीन हथियार बंद बदमाश एक स्कूल से छात्रा को अगवा करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन ये अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उससे पहले ही स्थानीय लोग इन पर बरस पड़े और तीनों को पीट-पीटकर मार डाला।

सूत्रों के मुताबिक ये तीनो बदमाश बेगूसराय जिले के छौराही थाना क्षेत्र के पंसल्ला गांव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा का अपहरण करने पहुंचे थे। इसके पहले ये अपने मंसूबों को अंजाम देते स्कूल प्रिंसिपल से इनकी भिडंत हो गयी और इन बदमाशों ने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। जिसके बाद स्कूल परिसर में भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सैकड़ों की तादात में भीड़ को देखकर तीनों बदमाश वहां से भागने लगे। इस बीच लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पर भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने स्कूल के एक कमरे में छिपे बाकी दो बदमाशों को भी निकालकर खदेड़ा और जमकर पिटाई की। इस घटना में तीनों बदमाशों की मौत हो गई।

इन बदमाशों की पहचान मुकेश महतो, हीरा सिंह समेत अन्य के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मुकेश महतो बेगूसराय जिले के कुख्यात अपराधी नागमणि महतो का भाई था।

देश के कई हिस्सों में भीड़ द्वारा पिटाई (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है। आज मॉब लिंचिंग पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। 9 राज्य सरकारों ने  इस मामले में अनुपालन रिपोर्ट को दाखिल कर दी है। वहीँ सुप्रीम कोर्ट ने  राज्य सरकारों से एक हफ्ते के भीतर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनाने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का गठन किया जा चुका है।
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -