पांच राज्यों में चुनावों के परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई देते हुए उनके जन्मदिन पर बेहतर जीवन व स्वास्थ्य की कामना की तो साथ ही उन्होंने पंजाब के लोगो का भाजपा-शिरोमणि अकाली दल को 10 साल तक अपना समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सत्ता में वापसी पर पीएम ने ट्विट करके कहा कि “मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है। हमारा एक-एकल पल जनता की सेवा में समर्पित है, हम 125 करोड़ भारतीयों की ताकत में भरोसा करते हैं।”
वाराणसी के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि “काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं। काशी के लोगों को शत-शत नमन।”
वहीं उत्तराखंड की जीत पर भी पीएम ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि “उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया कि “मैं समाज के हर वर्ग ने हमे अपना समर्थन दिया, युवाओं ने हमारा जबरदस्त समर्थन किया।” पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओ को सैल्यूट करते हुए ट्वीट किया कि “कार्यकर्ताओं ने लगातार बिना थके परिश्रम किया और पार्टी का लोगों के भीतर भरोसा जगाया।”
इसके साथ उन्होंने पार्टी की जीत के लिए पीएम ने अमित शाह और पार्टी के पदाधिकारियों, राज्य की इकाइयों को भी बधाई दी।