भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. यही वजह है उन्हें दर्शकों से बेहद प्यार और दुलार मिलता है. इन दिनो पवन सिंह का एक गाना यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ मोनालिसा (Monalisa) नजर आ रही हैं. पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी को दर्शक काफ़ी पसंद कर रहे हैं. ‘पाला सटाके’ गाने के विडियो को यूट्यूब पर जमकर देखा और सुना जा रहा है.
भोजपुरी फिल्म ‘सरकार राज’ के इस गाने को पवन सिंह ने ही अपनी आवाज में गाया है. जबकि इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं.
पवन सिंह और मोनालिसा के ‘पाला सटाके’ गाने को यू ट्यूब पर अबतक 14,513,118 बार देखा जा चुका है. इस गाने को पवन सिंह ने ही अपनी आवाज दी है. जिसमें मोनालिसा और पवन सिंह के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.