देशवाशियों को भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून (Monsoon) एक जून (1 June) को केरल ( Kerala) में दस्तक दे सकता है. विभाग के मुताबिक, देश में इस साल सामान्य बारिश होने की संभावना है.
विभाग ने बयान में कहा है, “दक्षिण पूर्व और सटे हुए पूर्व मध्य अरब सागर में 31 मई से चार जून के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. यह स्थिति केरल में एक जून को मानसून लाने के लिए अनुकूल है. ”
मौसम विभाग ने 15 मई को जारी अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून 5 जून को दक्षिणी राज्य में आ सकता है. यह मानसून की सामान्य तिथि से चार दिन बाद की तारीख है. केरल में आमतौर पर एक जून को मानसून दस्तक दे देता है. हालांकि बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती स्थिति बनने के कारण मानसून की प्रगति में मदद मिलने की संभावना है.
Popular Categories