कर्नाटक (Karnataka) में गुरुवार को कोविड-19 (COVID-19) के सर्वाधिक 2,228 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 को पार कर गई है. जबकि राज्य में संक्रमण के कारण 17 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 486 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिन भर में रिकॉर्ड 957 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिनमें से 606 बेंगलुरु शहर (Bengaluru City) के हैं. गुरुवार को सामने आए 2,228 नये मामलों में से 1,373 मामले अकेले बेंगलूरु शहर से हैं. यह एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं. आठ जुलाई को 2,062 मामले आये थे.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने अपने बुलेटिन में कहा कि 9 जुलाई की शाम तक, राज्य में कोविड-19 के कुल 31,105 मामलों की पुष्टि की गई है. जिसमें 486 मौतें शामिल हैं, जबकि 12,833 लोग ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया कि अब 17,782 इलाजरत मरीजों में से 17,325 मरीज नामित विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्ड में हैं. साथ ही उनकी हालत स्थिर हैं, जबकि 457 मरीज आईसीयू में हैं. राज्य में अब तक कुल 7,79,209 नमूनों की जांच की गई है.
आपको बता दें, आज पहली बार 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. देश में संक्रमितों की संख्या अब आठ लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 7 लाख 93 हजार 802 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख 95 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26 हजार 506 नए मामले सामने आए और 475 मौतें हुईं.