मुंबई : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले इनॉग्युरल सेरिमनी की तैयारियां जोरो पर हैं। लेकिन खास बात यह है की ट्रंप की इनॉग्युरल सेरिमनी में मुंबई के डांसर्स अपना जलवा दिखाने वालें है। जिसके लिए मुंबई का एक कोरियॉग्रफर जमकर मेहनत कर रहा हैं ताकि भारतीय अमेरिकी परफॉर्मर्स बॉलिवुड बीट्स पर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर थिरक सकें।
दरअसल कोरियॉग्रफर सुरेश मुकुंद ने अपने असिस्टेंट कार्तिक प्रियदर्शन के साथ मिलकर इंडिया क्लासिकल डांस और बॉलिवुड डांस को मिलाकर 7 मिनट का एक मेडली तैयार किया है। फॉर्मर मिस इंडिया मनस्वी ममगई इस डांस ट्रूप को लीड करेंगी और यह फंक्शन 19 जनवरी को अमेरिका की राजधानी के वेस्ट लॉन में यूएस टाइम के हिसाब से सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। इसके साथ ही मुकुंद को कहा गया है कि वे तैयार रहें, हो सकता है कि उन्हें 20 जनवरी को दोबारा परफॉर्म करना पड़े।
मुकुंद,किंग्स युनाइटेड इंडिया डांस ग्रुप के मेंबर हैं उन्होंने कैलिफॉर्निया में हुए वर्ल्ड हिप हॉप चैंपियनशिप में ब्रॉंज मेडल जीता था।
मुकुंद और उनके डांसर्स उस समय लाईम लाईट में आये जब उनके संघर्ष और सफलता की कहानी बॉलिवुड फिल्म ABCD2 में दिखायी गई।