मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। निचले इलाकों में जल-जभराव से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने हाई टाइड की आशंका जताई है। जिसके चलते अगले कुछ घंटे काफी अहम बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि अगर जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें। बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है। बीएमसी ने अपने कर्मचारियों को मदद के लिए तैयार रहने को कहा है, अगर कोई फोन आता है कर्मचारी मदद के लिए पहुंचेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम फडणवीस से बात की है।
-महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े का बयान, मुंबई के सभी शिक्षण संस्थाएं कल बंद रहेंगे।
-गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई में भारी बारिश के मद्देनजर केन्द्र सरकार हरसंभव मदद कर रहा है। एनडीआरएफ की टीम पहले ही राहत और बचाव कार्य के लिए मुंबई पहुंच चुकी है।
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट करके कहा कि मुंबई में भारी बारिश के बीच सरकार और एजेंसियां अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं।
-बीएमसी डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर सुधीर नाइक ने बताया कि वडाला में सबसे ज्यादा 253 मिमी बारिश हुई है।
-सियोन पुल को भी बंद किया गया, सभी कार को यू-टर्न लेकर वापस जाने को कहा गया है।
-बांद्रा से सांता क्रूज जाने वाले वाली एसवी रोड बारिश के चलते हुई बंद, बांद्रा लिंकिंग रोड में भी जलभराव
– मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यातायात फिर संचालित
– बांद्रा-वर्ली सी लिंक को बंद किया गया, कई उड़ानें रद्द
-बारिश के चलते किसी तरह की मुश्किल में फंसे लोगों के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है।
-महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की लोगों से अपील, अगर जरुरी हो तो तभी घर से बाहर निकलें।
Source: Oneindia