HomeNationalमुंबई में आफत बनी बारिश, सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

मुंबई में आफत बनी बारिश, सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

- Advertisement -
भारी बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को घर वापस लौटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बारिश पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सीसीटीवी की मदद से इलाकों पर नजर रखी जा रही है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद कंट्रोल रूम पहुंच कर सीसीटीवी की मदद से सभी इलाकों में हो रही बारिश का जायजा लिया।
 
कंट्रोल रूम की सहायता से बारिश में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा रहा। मुंबई में आ हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। भारी बारिश की वजह से रेल, हवाई सेवा, और सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। बीएमसी ने लोगों की परेशानियों के ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये है।
मुंबई पुलिस: 100
बीएमसी इमरजेंसी नंबर: 1916
फायर ब्रिगेड: 101, 02226677555
आरपीएफ (रेलवे): 1800111322
सेंट्रल रेल: 22620173
वेस्टर्न रेल: 23094064
लगातार बारिश के कारण लोग अपने घर से बाहर फंसे हुए हैं। अब लोग ये उम्मीद छोड़ चुके हैं कि बारिश खत्म होगी तो घर जाएंगे। यही वजह है कि बारिश के बीच में ही लोग अपने घरों की ओर निकलना शुरू कर चुके हैं। सभी तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है. सड़कें और रेलवे ट्रैक जलमग्न होने के बाद से लोग पैदल चलने पर मजबूर हैं।
 
लगातार हो रही बारिश की वजह से यातायात ठप हो गया है। लोकल ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है। सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं। सरकार ने सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को जल्दी घर जाने दे। इसके अलावा सीएम ने लोगों से ये भी अपील की है कि वो घरों में ही रहें और बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें।
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही इस बारिश की वजह से निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है। बारिश का सबसे ज्यादा असर ट्रेन सेवा पर पड़ा है। बारिश की वजह से कई लोकल ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है। लोगों को चेतावनी दी गई है कि बहुत जरूरत होने पर ही वे घर से निकलें। हालांकि, बीएमसी ने कहा कि वह हर स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बताया जा रहा है कि तीन घंटे हुई बारिश से मुंबई की सड़के पूरी तरह से डूब गई हैं। तेज बारिश को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। पहले तो लोग घंटों ट्रेन और गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, मगर जब उम्मीद खत्म हो गई तो लोच पैदल ही अपने घर की ओर निकलने लगे हैं।
Source:Inkhabar
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -