HomeNationalपटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, टली बड़ी दुर्घटना

पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, टली बड़ी दुर्घटना

- Advertisement -

उन्नाव रेलवे स्टेशन पर  दोपहर करीब 1:45 पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। हालाँकि कहा जा रहा है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ हैं। ट्रेन की गति स्टेशन होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना की वजह से दो ट्रेनें कैंसल की गई हैं अौर एक ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है।

हादसे की जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 0522 -263 5639 और कंट्रोल रूम नंबर 0522- 2233 042 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

  
बताया जा रहा है कि ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेलवे पटरी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है। जिन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

वहीं पटरियों के अलावा प्लैटफॉर्म भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। यात्रियों को बस और लोकल ट्रेनों के जरिए लखनऊ पहुंचाया जा रहा है। कुछ यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से रूट की डाउन लाइन बंद कर दी गई है, जबकि अप लाइन चालू है। घटना की वजह से दो ट्रेनें कैंसल की गई हैं, वहीं एक ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है। कैंसल ट्रेनों में 24228 और 14124 नंबर की ट्रेनें हैं, वहीं डायवर्ट ट्रेन का नंबर 12876 है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -