HomeNewsसिद्धू पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुक़दमा, पाक सेना प्रमुख से गले...

सिद्धू पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुक़दमा, पाक सेना प्रमुख से गले मिलना पड़ा भारी

- Advertisement -

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाक सेना प्रमुख को गले लगाना नवजोत सिंह सिद्धू को भारी पड गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में  नवजोत सिंह सिद्धू पर  पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलने के चलते देशद्रोह की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सिधु पर यह मुकदमा सीजेएम की अदालत में दर्ज हुआ है। वहीँ अधिवक्‍ता सुधीर ओझा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि सिद्धू ने पाकिस्‍तान सेना प्रमुख से गले मिलकर भारतीय सेना का अपमान किया है।

दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण में गए थे और वहां पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से गले मिले थे। जिसके चलते काफी हंगामा मचा हुआ है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू के पाक सेना प्रमुख से गले मिलाने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि उनका पाक सेना प्रमुख से गले मिलना ठीक नहीं है। सिद्धू को ऐसा नहीं करना चाहिए था।

वहीं इस पूरे मामले पर नवजोत सिंह सिद्धू  का कहना है कि , ‘अगर कोई मेरे पास आकर कहे कि हम एक ही संस्कृति से ताल्‍लुक रखते हैं और हम गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर सीमा को खोलेंगे तो मैं क्‍या करता?’ इसके साथ ही सिद्धू ने पाक अधिकृत कश्‍मीर के अध्यक्ष के पास बैठने पर सफाई देते हुए कहा, ‘अगर आपको मेहमान के तौर पर बुलाया जाता है तो जहां बैठने को कहा जाता है, आप वहीं बैठते हैं। मुझे पीओके अध्यक्ष मसूद खाने के पास बैठने को कहा गया था।’
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -