HomeNewsजेपी नड्डा ने BJP नेताओं को दी पश्चिम बंगाल के विभाजन के...

जेपी नड्डा ने BJP नेताओं को दी पश्चिम बंगाल के विभाजन के बारे में टिप्पणी करने से दूर रहने की दी नसीहत

- Advertisement -

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बृहस्पतिवार को पार्टी के नेताओं से आग्रह किया कि वे पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विभाजन के बारे में टिप्पणी करने से दूर रहें. भाजपा विधायकों (BJP MLA) के एक वर्ग द्वारा पश्चिम बंगाल के विभाजन की मांग दोहराने के चलते पार्टी को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. नड्डा ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के अंतिम दिन दोपहर में भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. 

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान, जेपी नड्डा जी ने सभी से अलग राज्य या बंगाल के विभाजन के बारे में बोलने से दूर रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि इससे जनता के बीच एक गलत संदेश जा रहा है और यह पार्टी के आधिकारिक रुख के अनुरूप भी नहीं है. यह स्पष्ट किया गया कि किसी को भी ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़े.”

भाजपा के कई नेता उत्तर बंगाल क्षेत्र के जिलों को मिलाकर एक अलग राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग कर रहे हैं. 

पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुर्सियांग से भाजपा विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा ने बृहस्पतिवार को राज्य के बंटवारे की मांग उठाते हुए कहा कि दिन में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ विधायकों की बैठक के दौरान वह इस मुद्दे को रखेंगे. 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -