नवरात्रि के दौरान माँ भगवती की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्त तरह-तरह से उनकी उपासना करतें हैं। ऐसे में कोई पूरे नौ दिनों तक निर्जला व्रत रखता हैं, तो कोई नंगे पैर चलता हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बिहार के पटना में नागेश्वर बाबा सीने पर कलश रखकर बीते 22 सालों से एक अनोखे अंदाज में माँ दुर्गा की आराधना करते आ रहे हैं।
यही नहीं मूल रूप से बिहार के दरभंगा निवासी नागेश्वर बाबा नवरात्री शुरू होने के 15 दिन पहले ही मां दुर्गा के लिए व्रत रखना शुरू कर देते हैं। इसके साथ ही हर वर्ष उनके सीने पर रखे जाने वाले कलश की संख्या भी बढती रहती है, जिनमे गंगाजल भरा होता है। इन नौ दिनों में वे न तो कुछ खातें हैं और न ही पानी पीतें हैं, बल्कि पुरे नौ दिनों तक एक ही अवस्था में अपने सीने पर कलश रखे लेते रहतें हैं। माँ भगवती के प्रति नागेश्वर बाबा की अपार श्रधा और भक्ति को देखकर दूर दूर से लोग उनका आशीर्वाद लेने आते हैं।
वहीँ नवरात्री में माँ दुर्गा के प्रति अपनी भक्ति दर्शाने के तरीके पर नागेश्वर बाबा का कहना है कि ऐसा करके उन्हें मां दुर्गा से शक्ति मिलती है और माँ दुर्गा के ही आदेश पर ही वे इस तरह से उनकी उपासना करतें हैं।