HomeMaharshtraNanded Gurudwara Violence : पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 22...

Nanded Gurudwara Violence : पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 22 गिरफ्तार

- Advertisement -

महाराष्ट्र के नांदेड़ में Covid-19 महामारी के कारण जुलूस निकालने की अनुमति न मिलने पर तलवार लिए सिखों की एक भीड़ द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले के संबंध में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि सोमवार को श्री हुजूर साहेब गुरुद्वारे में हुई घटना के संबंध में दर्ज की गयी तीन प्राथमिकियों में महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में वजीराबाद पुलिस ने 74 लोगों की पहचान की और उन्हें नामजद किया। पुलिस ने 500 से अधिक अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामले दर्ज किये.

अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों एवं वांछित व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, दंगा फैलाने के आरोपों एवं हथियार कानून के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किये गये हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गुरुद्वारे से निकलती सिखों की भीड़ देखी जा सकती है जिनके हाथ में तलवारें हैं. ये लोग पुलिस के अवरोधकों को तोड़ कर पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए दिख रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि हिंसा की घटना में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए और आठ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

उन्होंने कहा कि एक घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना में कहीं गुरुद्वारा समिति के किसी सदस्य की भूमिका तो नहीं है.

नांदेड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक निसार तम्बोली नेकहा, “हमने हत्या, दंगा और हथियार अधिनियम तथा अन्य धाराओं में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राथमिकियों में लगभग 74 लोगों के नाम दर्ज हैं और अन्य की तलाश की जा रही है.”

अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण ‘होला मोहल्ला’ जुलूस की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने कहा था, “गुरुद्वारा समिति को इसकी सूचना दी गई थी और उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि हमारे निर्देशों का पालन करेंगे और गुरुद्वारा परिसर के भीतर अपना कार्यक्रम करेंगे.”

अधिकारी के अनुसार, जब सोमवार शाम को चार बजे गेट पर निशान साहब लाया गया तब कई लोगों ने बहस शुरू कर दी और गेट से लगभग 300 युवा बाहर निकल आए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला किया.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -