महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नारायण राणे ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। राणे पिछले महीने ही कांग्रेस से अलग हुए थे। उनकी पार्टी का नाम महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी होगा। पार्टी की घोषणा के साथ ही राणे ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। वह साल 2005 में शिवसेना से अलग हुए थे।
उन्होंने कहा,“कौन हैं उद्धव ठाकरे? उन्होंने शिवाजी पार्क में रैली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी चीफ शरद पवार और मुझ पर हमले बोले। सरकार में उनका क्या योगदान है? उन्होंने पीएम मोदी और नोटबंदी की आलोचना की तब उनके मंत्री चुप क्यों रहे?”
उन्होंने कहा, “शिवसेना के ज्यादातर मंत्री कैबिनेट मीटिंग के दौरान सोते रहते हैं। मैंने हमेशा से कहा है कि शिवसेना सरकार का साथ नहीं छोड़ेगी, बल्की उसे सरकार से बाहर निकाला जाएगा। ”शिवसेना प्रमुख ने गौरक्षा से लेकर देशभक्ति के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था। उन्होंने कहा था, “हमें देशभक्ति न सिखाएं। वो दिन अब तक आया नहीं है कि कोई हमें देशभक्ति सिखा सके।” उन्होंने कहा, “हम काउ स्लॉटर पर बैन का विरोध नहीं कर रहे लेकिन बीजेपी इससे क्या हासिल करना चाहती है?”