कोविड-19 (COVID-19) से मौत के मामले में नौंवे स्थान पर भारत, ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से अधिक

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई, वहीं 311 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,195 पर पहुंच गई. कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में भारत सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में, रविवार सुबह तक देश में संक्रमण के कारण 311 लोगों की मौत हुई. हालांकि करीब 50 फीसदी संक्रमित लोग ठीक भी हुए. मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,49,348 लोग संक्रमित हैं, वहीं 1,62,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

दुनियाभर से कोविड-19 का डेटा एकत्रित करने वाले जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) ने संक्रमण से मौत के लिहाज से भारत को नौंवे स्थान पर रखा है और संक्रमण के कुल मामलों को देखते हुए सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रखा है.

यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार सुबह आठ बजे तक कोविड-19 के 8,049 मरीज ठीक हो गए। ठीक होने वाले मरीजों की दर 50.60 फीसदी है जो संक्रमित लोगों की तुलना में अधिक है.

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के नमूने जांचने की आईसीएमआर की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है. 646 सरकारी तथा 247 निजी प्रयोगशालाओं समेत कुल 893 प्रयोगशालाओं में सुबह नौ बजे तक 56,58,614 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 1,51,432 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई.

कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले कुल 9,195 लोगों में से 3,830 लोग महाराष्ट्र से हैं जबकि गुजरात में 1,448 लोगों की और दिल्ली में 1,271 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में 463 ,मध्य प्रदेश में 447 ,तमिलनाडु में 397 और उत्तर प्रदेश में 385 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान में 282, तेलंगाना में 182, आंध्र प्रदेश में 82 ,कर्नाटक में 81, हरियाणा में 78, पंजाब में 65, जम्मू कश्मीर में 55 , बिहार में 39, उत्तराखंड में 23 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ओडिशा में अब तक 10 लोगों की मौत हुई , झारखंड और असम में आठ-आठ, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ में पांच, पुडुचेरी में दो, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत हुई है. कोविड-19 के कारण मरने वाले 70 फीसदी से अधिक मरीज अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे.

संक्रमण से मरने वाले 311 लोगों में से 113 लोग महाराष्ट्र से ,57 दिल्ली से, गजुरात से 33 और तमिलनाडु से 30 लोग शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में 20 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में 12, राजस्थान में दस, हरियाणा और तेलंगाना में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात और बिहार में तीन लोगों की मौत हुई है.

आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर ,कर्नाटक ,पंजाब, उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के सर्वाधिक 1,04,568 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 42,687, दिल्ली में 38,958 , गुजरात में 23,038 , उत्तर प्रदेश में 13,118, राजस्थान में 12,401, पश्चिम बंगाल में 10,698 और मध्य प्रदेश में 10,641 मामले सामने आए हैं.

कर्नाटक में 6,824, हरियाणा में 6,749, बिहार में 6,290, आंध्र प्रदेश में 5,965, जम्मू-कश्मीर में 4,878, तेलंगाना में 4,737, ओडिशा में 3,723 और असम में 3,718 मामले सामने आए हैं. पंजाब में 3,063, केरल में 2,407, उत्तराखंड में 1,785 और झारखंड में 1,711 मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में 1,512 मामले, त्रिपुरा में 1,046, गोवा में 523, हिमाचल प्रदेश में 502, मणिपुर में 449, लद्दाख में 437 और चंडीगढ़ में 345 मामले हैं.

पुडुचेरी में 176, नगालैंड में 163, मिजोरम में 107, अरूणाचल प्रदेश में 87, सिक्किम में 63 , मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं. दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 35 मामले सामने आए हैं.

Hot this week

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

भारत-बांग्लादेश के बीच बैठक के बाद बनी सहमति, कोलकाता से चटगांव के बीच चलेगी बस

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को कोलकाता...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...

Topics

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories