HomeWorldनेपाल :₹ 37 लाख नकली नेपाली करेंसी और प्रिंटर के साथ पांच...

नेपाल :₹ 37 लाख नकली नेपाली करेंसी और प्रिंटर के साथ पांच युवक गिरफ्तार

- Advertisement -

देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने की एक बार फिर कोशिश की गई। लेकिन नेपाली पुलिस की सक्रियता एवं मजबूत गुप्त सूचना को आधार बना कर पुलिस ने नकली नोट के पांच सौदागरों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इन नकली नोट के सौदागरों के पास से नेपाली पुलिस ने ₹-37 लाख मूल्य के नेपाली नकली करेंसी,स्मार्ट मोबाइल फोन,कम्प्यूटर,लैपटॉप, प्रिंटर आदि सामान बरामद किया है।

   

अभी तक यह माना जाता रहा है की नकली नोट के कारोबार से भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की पूरी कोशिश की जा रही है।लेकिन इस कारोबार के खेल में अब पड़ोसी मुल्क नेपाल भी उलझता नजर आ रहा है। भारतीय नकली नोटों के कारोबारी नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए पिछले वर्ष भारतीय प्रधानमन्त्री  नरेंद्र मोदी ने नोट बन्दी कर नोटों की शक्ल सूरत में बड़ा बदलाव किया। भारतीय नोटों में हुए बदलाव से सीख लेते हुए नेपाली सरकार भी काम कर रही थी। लेकिन यहां भी उसके अपने ही दगाबाज निकले। नेपाल के काठमाण्डू में ₹-37 लाख नेपाली नकली करेंसी, प्रिंटर, कम्प्यूटर, स्मार्ट मोबाइल फोन,करेंसी प्रिंटर पेपर 2 बण्डल सहित पांच युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर काठमाण्डू और ललितपुर से नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान इंद्रबहादुर श्रेष्ठ, नारायण श्रेष्ठ,राज श्रेष्ठ,विकाश दोचे ,साहिल थापा के रूप में हुई है। आरोपी युवक काठमांडो के आसपास इलाके के ही रहने वाले बताए जाते हैं।नेपाली पुलिस इन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर कड़ाई से पूछ ताछ कर रही है ।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -