उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं,जिसको रोकने में योगी सरकार नाकाम दिख रही है। लखनऊ के महानगर थाना कोतवाली क्षेत्र के एक चर्चित न्यूरो सर्जन पर एक युवती ने चार साल तक धमका कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला का यह भी आरोप है कि डाक्टर के बलात्कार के बाद उसने एक पुत्र को भी जन्म दिया है। जिसको डॉक्टर ने जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिलहाल डॉक्टर पुलिस की पकड़ से दूर है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ महानगर थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डा.ने क्लीनिक में खींची युवती की नग्न तस्वीरें:-
इटौंजा की रहने वाली युवती का आरोप हैं कि वह सितम्बर 2013 में सर में गांठ का (ट्यूमर) इलाज कराने के लिये महानगर स्थित न्यूरोसर्जन डॉ.रवि देव के क्लीनिक में आयी थी। ईलाज एवं चेकअप के लिए डा. बन्द कमरे में ले गया। जहाँ युवती को डॉक्टर ने इलाज के बहाने (एनेस्थीसिया की दवा) बेहोशी की दवाऐं देकर नग्न फोटो खींचे और वीडियो क्लिप बनाए और बाद में युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। चार माह बाद उसने युवती को पुनः चेकअप के लिए क्लीनिक में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।
फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल:-
विरोध करने पर फोटो को इण्टरनेट पर अपलोड कर वायरल करने की धमकी देता रहा है। युवती कुछ समय बाद जब तंग आकर डॉक्टर रवि देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गयी, तो डॉक्टर रवि देव ने युवती को पहले शादी का झांसा दिया और क्लीनिक पर नौकरी का वादा कर डाला। इस बीच युवती जब प्रेगनेंट हो गई तो डॉक्टर ने उसे एल्डिको अपार्टमेंट में एक फ्लैट भी रहने को दिया। डॉक्टर रवि देव पर आरोप है कि उसने गर्भपात के लिए भी युवती पर बहुत जुल्म ढाए । लेकिन जोर जबरदस्ती के बीच युवती ने वर्ष 2015 में एक बेटे को जन्म भी दे दिया, जिस पर रवि देव बच्चे को भी जान से मारने की लगातार धमकीयां देते रहा है।
क्राइम ब्रांच के दारोगा और पत्रकार ने युवती को सरेराह धमकाया:-
पीड़ित युवती का कहना हैं कि बच्चे की जिंदगी को खतरा भांप कर वह फरवरी 2018 में वह अपने इटौंजा स्थित अपने पिता के मकान (मायके) में बच्चे को लेकर चली गयी। नौकरी की तलाश में वह बीते शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित एक निजी कम्पनी में इंटरव्यू देने जा रही थी, इसी बीच महानगर पीएसी ग्राउंड के पास एक कार से पहुंचे डॉक्टर रवि देव व उनके साथ आये दो अन्य युवकों ने जिसमें से एक अपने को क्राइम ब्रांच का दारोगा और दूसरा अपने को पप्पू पत्रकार बता रहा था। उसने उसे रोककर धमकाया और जान से मार देने की धमकी भी दी। युवती ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीँ सीओ महानगर का कहना है कि युवती के आरोपो कि जांच की जा रही हैं।
( शिवरतन कुमार गुप्ता )