नई दिल्ली:आर्मी चीफ बिपिन चंद्र रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सीमा पर गोलीबारी नहीं रुकी तो एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है।
पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर उल्लंघन के मामले पर आर्मी चीफ ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रॉक्सी वॉर की वजह से भारत के सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में अगर सीजफायर उल्लंघन के मामलों में कमी नहीं आई तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाये जा सकते हैं।
सेना को सक्षम बनाने की तैयारियों पर सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना को नई चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनाया जा रहा है। हथियारों से लेकर हर फील्ड में बेहतर तकनीक इस्तेमाल की जा रही है साथ ही उन्होंने जवानों और अफसरों से टीम भावना के साथ काम करने पर जोर दिया।
इसके साथ ही सेना के एक जवान की तरफ से विडियो जारी सीनियर अफसरों पर उत्पीड़न करने के आरोप पर सेना प्रमुख ने कहा कि जिसकी भी जो समस्या हो वह आंतरिक रूप से इसकी शिकायत करे। हम उनकी पहचान को जाहिर नहीं करेंगे। ट्रूप्स को सीनियरों पर भरोसा रखना चाहिए कि उनकी समस्या का हल जरूर होगा। आर्मी चीफ ने जवानों की शिकायत सुनने के लिए कंप्लेंट बॉक्स बनाने का भी ऐलान किया है।