गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने भोजपुरी फिल्मों और गानों (Bhojpuri Films and Songs) को बड़ा बयान दिया. रवि किशन ने बताया कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. यही नहीं उन्होंने इस मुद्दे को सदन में भी उठाने की बात कही है.
रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों के लिए भी सेंसर बोर्ड (Censor Board) बनेगा. जो भी अश्लील गाने लिखेगा, जो अश्लील गाने गाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. अश्लील एल्बम बनाने वालों पर भी कार्रवाई होगी. रवि किशन ने कहा कि सदन शुरू होते ही अगला प्रहार अश्लील गाने लिखने वालों व गाने वालों पर करेंगे.
बीजेपी सांसद ने कहा कि जब हम लोग मनोज तिवारी और जो वरिष्ठ कलाकार थे, तब भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता नहीं थी लेकिन अब नई जेनरेशन इस चीज को ध्यान नहीं दे रही है और अश्लीलता परोस रही है. जब सेंसर बोर्ड बन जाएगा, तब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और भोजपुरी फ़िल्म अश्लीलता से दूर हो जाएगी.
वहीं उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर रवि किशन ने कहा कि पिछली सरकारों की अपेक्षा भाजपा की सरकार में अपराध कम हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जमीनी विवाद बढ़े हैं. आपसी रंजिश बढ़ी है, जिसको विपक्ष हवा दे रहा है. छोटी-छोटी घटनाओं को भी विपक्ष हवा देकर उसका राजनीतिकरण कर रहा है. साथ ही उन्होंने हर छोटी सी छोटी घटना को बड़ा बनाकर हवा देने और उसका राजनीतिकरण करने को लेकर विपक्ष जमकर फटकार लगाई.