केंद्र सरकार की ओर से वीआईपी कल्चर ख़त्म करने और सरकारी अधिकारीयों एवं मंत्रियों की गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के फैसले के बाद जहाँ एक तरफ सराहना की जा रही है,वहीँ दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर उनकी नकल करने का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार का कहना है कि मैं तो बीते 11 साल से लालबत्ती लगी गाड़ी का इस्तेमाल नही कर रहा हूं।’ साथ ही नितीश कुमार ने यह भी कहा कि मैं जो करता हूं, केंद्र उसे दोहराता है।
वहीं केंद्र सरकार के लाल बत्ती हटाने के फैसले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार के मंत्री गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करते ही नहीं है। जो लोग लालबत्ती की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं फिक्र तो उन्हें होनी चाहिए । जबकि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी कहा कि न ही वो और ना ही उनके माता-पिता कोई भी लालबत्ती का इस्तेमाल नही करते हैं।
हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी सिर्फ लालबत्ती हटाने की घोषणा की गई है, फैसला 1 मई से लागू किया जाना है। इसके बाबजूद केंद्रीय मंत्री गिरिराज से ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतार दी है।
गिरिराज सिंह ने बिहार के शेखपुरा में खुद ही गाड़ी से लालबत्ती उतारी। गाड़ी से लाल बत्ती हटाने के बाद गिरिराज ने कहा कि वो केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। आम और खास में कोई फर्क नहीं होता है। सभी लोगों को अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतार देनी चाहिए।