गौतमबुद्ध नगर से श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए जाने वाली चार ट्रेन चलाने की घोषणा हुई थी. यह ट्रेन दनकौर और दादरी रेलवे स्टेशन से चलनी थी. जिसके लिए अधिकारियों ने पूरी तैयारी की थी और दोनों स्टेशनों का निरीक्षण भी किया गया था. लेकिन, गुरुवार की देर शाम तक भी बिहार से एनओसी नहीं मिलने की वजह से देर रात इस योजना को टाल दिया गया था. अब ये ट्रेनें 16 मई को जाएगी.
श्रमिकों को भेजने के लेकर रात तक कमिश्नर मुख्यालय पर पुलिस, प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के बीच बैठक जारी रही. अधिकारियों कहना कि अब ये ट्रेनें शनिवार को जाएंगी. पहले चरण में उन श्रमिकों को भेजा जाएगा जिन्होंने जन सुनवाई पोर्टल से रजिस्टेशन कराया है. करीब 85 हजार लोग अब तक रजिस्ट्रेशन कर चुके है जिन्हें, भेजने के लिए यहां से चार श्रमिक ट्रेनें चलेंगी. एक बार में इन सभी ट्रेनों में करीब 5 हजार यात्री ही जा सकेंगे. एक ट्रेन में करीब 1200 लोग भेजे जाएंगे.
अधिकारी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थानों तक भेजने की तैयारी में जुटे हैं. दादरी रेलवे स्टेशन व दनकौर रेलवे स्टेशन पर जिला अधिकारी व डीसीपी ने निरीक्षण किया था. इस बीच दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सर्किल बनाए गए. प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन तक लाने के लिए रूप रेखा तैयार की गई. कमिश्नर मुख्यालय पर पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के बीच बैठक में ट्रेन की समय सारिणी से करीब तीन घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को छोड़ने पर चर्चा हुई. इन लोगो को रोकने के लिए अग्रसेन कॉलेज में इंतजाम भी किया गया है,जाने से पहले सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी.
जिन श्रमिकों ने जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्टेशन कराया उनको पहले भेजा जाएगा. अब तक करीब 85 हजार लोगो ने रजिस्ट्रेशन किया है. ट्रेन से जाने के तिथि, समय, रेलवे स्टेशन के नाम की सूचना, चयनित मजदूरों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस से दी जाएगी और वही एसएमएस उनकी यात्रा का टिकट के रूप में मान्य होगा.
श्रमिकों को स्टेशन तक ले जाने के लिए भी एसएमएस किया जाएगा जिसमें स्थान का जिक्र होगा, जहां से बस के माध्यम से श्रमिक स्टेशन तक पहुंचेंगे. कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. एसएमएस के बिना किसी अन्य व्यक्ति को रेल या बस में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
प्रवासी मजदूरों को बिहार राज्य में उनके गृह जनपद भेजे जाने के लिए 16 मई की तारीख निश्चित की गई है इसके लिए दोपहर 11:00 बजे दादरी से एक ट्रेन औरंगाबाद के लिए, 12:00 बजे दनकौर से एक ट्रेन बक्सर के लिए, 3:00 बजे दादरी से एक ट्रेन सासाराम के लिए और 4:00 बजे एक ट्रेन दनकौर से सिवान के लिए जाएगी. अभी केवल 5 हजार मजदूरों को ही भेजा जाएगा. अन्य बचे श्रमिकों को भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है इसकी सूचना उन्हें आने वाले समय में दी जाएगी.