HomeCareerNTA NEET 2020: जानें क्या है एग्जाम का ड्रेस कोड, कौन से...

NTA NEET 2020: जानें क्या है एग्जाम का ड्रेस कोड, कौन से कागजात ले जाने हैं साथ, ऐसे करें तैयारी

- Advertisement -

NEET 2020: इस साल नीट परीक्षा में देशभर से 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. बता दें कि NEET देश में एक स्नातक कार्यक्रम के लिए सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है. कोरोना काल में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में परीक्षा केंद्र में इस साल कई दिशानिर्देश दिए गए हैं. क्या आपकी तैयारी पूरी हो गई है. एक बार चेक कर लें अपनी तैयारी.

NEET Exam SOP में ड्रेस कोड से लेकर उन वस्तुओं की सूची शामिल है जिन्हें कैंडिडेट परीक्षा केंद्रों में ले जा सकते हैं. बता दें कि NEET UG परीक्षा 13 सितंबर, 2020 को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच आयोजित होगी. कोरोना के चलते परीक्षा सेंटरों में जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवारों से भी पूरी तैयारी से आने के लिए कहा गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने और NEET 2020 परीक्षा के दिन अधिक भीड़ से बचने के लिए, उम्मीदवारों को टाइम-स्लॉट दिए गए हैं, उन्हें उसी के अनुसार पहुंचना होगा.

परीक्षा केंद्र देखें: परीक्षा के दिन भ्रम की स्थिति से बचने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा से एक दिन पहले NEET 2020 परीक्षा केंद्र पर जाने की सलाह दी गई है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन के बाद परीक्षा केंद्र बदले भी गए हैं.

नीट परीक्षा हॉल के लिए आवश्यक दस्तावेज: 
उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड के साथ आना होगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी सभी पेजों को डाउनलोड और प्रिंट कराना होगा.

NEET परीक्षा हॉल के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची 

NEET 2020 एडमिट कार्ड के सभी पृष्ठ स्पष्ट रूप से A4 आकार की शीट पर छपे हों
NEET 2020 के लिए self-declaration form / undertaking / proforma NEET 2020 तीनों A4 आकार की शीट पर प्रिंट करके और भरकर लेकर जाएं.
वैलिड फोटो आईडी प्रमाण
अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए आवेदन पत्र में उपयोग की गई उसी फोटोग्राफ की कॉपी
PwD प्रमाण पत्र जहां लागू हो
जहां लागू हों, उससे संबंधित दस्तावेज

NEET परीक्षा हाल में ये भी ले जाएं :

पारदर्शी बोतल में पानी
मास्क और ग्लव्स
पर्सनल हैंड सैनिटाइजर

NEET 2020 के लिए वैलिड आईडी प्रूफ: 

पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आई.डी.
12 वीं कक्षा का बोर्ड प्रवेश या पंजीकरण कार्ड
पासपोर्ट
आधार कार्ड (फोटोग्राफ के साथ) / ई-आधार
राशन कार्ड
फोटो के साथ आधार नंबर

NEET 2020 के लिए self declaration form कैसे भरें: 

self declaration form कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के उद्देश्य से जरूरी रखा गया है. ये फॉर्म एडमिट कार्ड से जुड़ा हुआ है जिसे डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा. यदि आप स्क्राइब की हेल्प ले रहे हैं तो उन्हें “अंडरटेकिंग” देनी होगी.

NEET परीक्षा हॉल में पहुंचने से पहले ये करें
NEET 2020 के एडमिट कार्ड में जुड़े  तीनों फॉर्म भरें
फोटोग्राफ चिपकाएं
बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाएं और सुनिश्चित करें कि यह धब्बा नहीं है
माता-पिता के हस्ताक्षर
परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को पर्यवेक्षक की उपस्थिति में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा

NEET 2020 परीक्षा के लिए लड़कों और लड़कियों के लिए ड्रेस कोड: 

उम्मीदवारों को कम ऊंची एड़ी के जूते और चप्पल पहनने की अनुमति है.  NEET 2020 के लिए ड्रेस कोड के अनुसार क्लोज्ड फुटवियर की अनुमति नहीं है. बड़े बटन वाले मोटे तलवों और कपड़ों के जूते या अन्य जूते की अनुमति नहीं है. इसके अलावा आधी आस्तीन  के कपड़े पहनें, फुल आस्तीन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -