देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के दैनिक मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11929 नये मामले सामने आये हैं, हालांकि इस दौरान मृतकों की संख्या शनिवार की तुलना में 75 कम होकर 311 रह गयी है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministery of Health and familiy Welfare की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 11929 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320922 हो गयी. इस दौरान 311 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 9195 हो गयी. देश में इस समय कोरोना के 149348 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 13031 अधिक 162379 है.
महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 3427 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 113 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 104568 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3830 हो गयी है. इस दौरान राज्य में 1550 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 49346 हो गयी है.
वहीं कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार जोरदार इजाफा हो रहा है और यह अब 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है और अब तक 1,62,378 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस समय कुल 1,49,348 कोरोना मरीज चिकित्सकीय निगरानी में हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में रविवार को बताया गया कि इस समय मरीजों के ठीक होने की दर 50.60 प्रतिशत है और यह दर्शाता है कि देश में अब तक कोरोना के जितने मरीज आए हैं उनमें से आधे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज इसमें अहम भूमिका निभा रहा है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी कोरोना मरीजों के लिए अपनी जांच प्रकिया में बढ़ोत्तरी की है और इस समय देश में 646 सरकारी और 247 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं कोरोना जांच में लगी हैं और पिछले 24 घंटों में 1,51,432 नमूनों की जांच की गई थी। अब तक देश में 56,58,614 कोरेाना नमूनों की जांच की जा चुकी है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा़ हर्षवर्धन ( Dr. Harshwardhan), गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज दिन में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejariwal) से साथ बैठक कर राजधानी में कोविड -19 ( Covid-19) मामलों की स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान कंटेनमेंट उपायों, संदिग्ध लोगों और अन्य लोगों के अधिक परीक्षण किए जाने और स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से तैयार करने पर जोर दिया गया.