HomeNewsOmicron Sub-Variants: अमेरिका में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट के 70 फीसदी से...

Omicron Sub-Variants: अमेरिका में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट के 70 फीसदी से ज्यादा नए मामले दर्ज

- Advertisement -

अमेरिका में कोविड-19 के नए और सबसे संक्रामक ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट, जिन्हें बीए.4 और बीए.5 के रूप में जाना जाता है, से संक्रमण के मामले 70 प्रतिशत से अधिक दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों (सीडीसी) द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों में दी गई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीडीसी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि पिछले एक हफ्ते में बीए.5 सब-वेरिएंट के 53.6 प्रतिशत नए संक्रमण सामने आए, जबकि बीए.4 के 16.5 प्रतिशत संक्रमण के मामले दर्ज किए गए.

बीए.5 अमेरिका में प्रमुख वेरिएंट बन गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि नए प्रकार अधिक संक्रामक हैं और प्रतिरक्षा सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा कि मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरण अभी भी बीए.4 और बीए.5 के खिलाफ बहुत प्रभावी हैं, जिसमें घर के अंदर भी मास्क लगाना, भीड़ से बचना और टीके का बूस्टर डोज लगवाना शामिल है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -