मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत में लगातार सुधार देखा जा रहा है। दिलीप कुमार करीब एक हफ्ते से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अब उनकी सेहत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। हालांकि अभी भी उन्हें आईसीयू में रखा गया है। वहीँ हॉस्पिटल की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि उनकी तबीयत लगातार सुधर रही है।
लीलावती हॉस्पिटल के स्टेटमेंट में दिलीप कुमार की क्रिएटिनिन लेवल की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन ये जरूर बताया गया है कि ये पहले से काफी कम है और वह नॉर्मल हो रहे हैं। लेकिन अभी उनको कुछ और समय के लिए आईसीयू में रखा जाएगा. हॉस्पिटल की ओर से इस बारे में बताया गया है कि उनकी उम्र के व्यक्ति की बेहतर देखरेख आईसीयू में हो सकती है इसलिए दिलीप कुमार को वहां रखा गया है।
इसी के साथ ही हॉस्पिटल ने यह भी साफ कर दिया है कि दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। वह न तो डायलिसिस पर हैं और न ही उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था।
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने भी दिलीप कुमार को जल्द ठीक होकर घर आने की शुभकामनाएं भेजी हैं। दिलीप कुमार के स्वास्थ को लेकर धर्मेंद्र का कहना है कि दिलीप कुमार के लिए उनके तमाम फैन्स दुआएं कर रहे हैं तो वो जल्द ठीक होकर घर लौट आएंगे। वहीं अक्षय कुमार ने भी दिलीप कुमार को जल्द ठीक होने की कमाना करते हुए कहा है कि हम सभी को उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
दरअसल दिलीप कुमार की किडनी में समस्या बढ़ने और हीमोग्लोबिन गिरने की खबरें आईं थीं। जिसके बाद दिलीप कुमार की भतीजी शाहीन ने भी उनकी तबीयत के बारे में अपडेट देते हुए कहा, ‘युसूफ अंकल को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें IV फ्लुइड दिया गया. उनका प्रोटीन लेवल हाई है जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही नीचे आएगा। मगर दिलीप कुमार की उम्र के चलते ये प्रोसेस काफी धीमा है लेकिन उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं।