HomeNationalदेश में कोविड-19 के कुल मामलों में से 41.53% सिर्फ सितंबर में...

देश में कोविड-19 के कुल मामलों में से 41.53% सिर्फ सितंबर में सामने आये

- Advertisement -
देश में कोविड-19 (Covid-19) के अब तक के कुल 60 लाख से अधिक मामलों में से 41.53 प्रतिशत केवल सितंबर में सामने आये. पिछले महीने संक्रमण के 26,21,418 मामले सामने आये, जबकि इस महामारी से 33,390 संक्रमित मरीजों की बीते महीने मौत भी हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 86,821 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 63,12,584 हो गये. इनमें 26,21,418 मामले सितंबर में सामने आये. पिछले महीने इस रोग से 33,390 मरीजों की मौत भी हुई, जो अब तक इस बीमारी से हुई कुल मौतों का करीब 33.84 प्रतिशत है. सितंबर में 24,33,319 मरीज इस रोग से उबरे, जो देश में अब तक संक्रमण मुक्त हुए कुल 52,73,201 मरीजों का करीब 46.15 प्रतिशत है. अमेरिका स्थित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (John Hopkins University) के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों के उबरने के दृष्टिकोण से भारत पहले स्थान पर है, जिसके बाद ब्राजील (Brazil) और अमेरिका (America) का नंबर आता है. जेएचयू (JHU) के आंकड़ों के मुताबिक हालांकि, कोविड-19 से प्रभावित देशों के लिहाज से अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि इस रोग से हुई मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे स्थान पर है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख की संख्या को पार कर गये थे. 16 सितंबर को यह संख्या बढ़ कर 50 लाख से अधिक, जबकि 28 सितंबर को बढ़ कर यह 60 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई. देश में कोविड-19 के मामले को एक लाख के आंकड़े तक पहुंचने में 110 दिन लगे, 10 लाख को पार करने में और 59 दिन लगे थे. संक्रमण के मामले 21 दिनों में 10 लाख से सीधे 20 लाख पर पहुंच गये. इसके बाद इसे 30 लाख के आंकड़े को पार करने में और 16 दिन लगे. वहीं, 40 लाख को पार करने में और 13 दिन, 50 लाख को पार करने में और 11 दिन तथा 60 लाख के आंकड़े को पार करने में और 12 दिन लगे. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 52,73,201 मरीज अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,181 मरीजों की मौत हुई.
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -