HomeNationalनोटबंदी पर संसदीय समिति मोदी को कर सकती है तलब

नोटबंदी पर संसदीय समिति मोदी को कर सकती है तलब

- Advertisement -

नईदिल्ली : संसद की लोक लेखा समिति नोटबंदी से जुड़े मुद्दे पर प्रधानमंत्री को भी तलब कर सकती है। लेकिन ऐसा तब होगा जब समिति इस मुद्दे पर पहले से तलब किए गए अधिकारियों के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है। समिति ने रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल सहित वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को 20 जनवरी से पहले अपना जवाब देने को कहा है।

500-1000-rupees-notes-ban

संसद की लोक लेखा समिति के चेयरमैन केवी थॉमस का कहना है कि जिस देश में कैशलैस की बात की जा रही है वहां पर कॉल ड्रॉप की समस्या आज तक बरकरार है। सरकार इस पर अभी तक काबू नहीं पा सकी है। ऐसे में भला सरकार कैसे कैशलैस और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की बात करती है। 20 जनवरी को समिति वित्त मंत्रालय और उर्जित पटेल से मिले जवाब पर विचार करेगी। इस दौरान वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पटेल खुद भी शामिल होंगे। अगर समिति उनके जबाब से संतुष्ट नहीं होती है तो फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोतबंदी पर जवाब देने के लिए बुलाया जाएगा।

kv-thomas

हालाँकि की थामस का कहना है कि नोटबंदी के एलान के बाद वह खुद इस मुद्दे पर बातचीत के लिए पीएम से मिले थे और उनसे इस पर सवाल किया गया था। लेकिन उस वक्त पीएम ने 50 दिनों का वक्त मांगा था और कहा था कि दिसंबर के अंत तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। लेकिन आज तक भी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है। एटीएम खाली पड़े हैं।  थामस  ने पीएम मोदी पर देश की जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी बार-बार अपने गलत फैसले को सही ठहराने की कोशिश करने में लगे हैं

urjit-patel-759-1

संसद की लोक लेखा समिति ने नोटबंदी के इस अहम मुद्दे पर खुद ही संज्ञान लिया है। समिति कैग की रिपोर्ट की जांच-परख करती है साथ ही समिति को मामले में शामिल किसी को भी बुलाने का अधिकार है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -