HomeNationalपाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बनायी विशेष समिति

पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बनायी विशेष समिति

- Advertisement -

नई दिल्ली। पाकिस्तान इन दिनों भारत पर कूटनीतिक हमला करने की प्लानिंग कर रहा है। इस नए प्लान के तहत पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा भुनाने की फ़िराक में हैं जिसके लिए पाकिस्तान ने एक विशेष समिति का गठन किया है।जो अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के सामने कश्मीर से जुड़े मुद्दों को रखेगी।

पाकिस्तानी अख़बार द डॉन के मुताबिक यह समिति कश्मीर में हो रहे अपराधों के आंकड़े इकट्ठा कर, उस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करेगी। समिति विदेशों में रह रहे उन कश्मीरियों से भी संबंध स्थापित करने की कोशिश करेगी, जो भारत की खिलाफत कर रहे हैं। वहीं कश्मीर के लोगों से भी समिति बात करेगी जो पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों के खिलाफ हैं। इस समिति के जरिए पाकिस्तान सोशल मीडिया पर भी कश्मीर विवाद पर भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करेगा।

पाक द्वारा कश्मीर को लेकर बनाई गई विशेष समिति में पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय, आंतरिक सूचना मंत्रालय, सैन्य ऑपरेशन्स निदेशालय, आईएसआई और खूफिया विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।पाकिस्तानी संसद के भीतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि ये विशेष समिति एक व्यावहारिक कश्मीर नीति तैयार करेगी। साथं ही अजीज ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर समिति के सदस्यों को बढ़ाया जाएगा। सरताज ने पाकिस्तानी संसद को बताया कि सूचना-तकनीक मंत्रालय से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके जम्मू-कश्मीर विवाद को रेखांकित करने की रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -