HomeNationalपालघर साधु हत्या मामले में 19 और लोग गिरफ्तार, पांच नाबालिग पकड़े...

पालघर साधु हत्या मामले में 19 और लोग गिरफ्तार, पांच नाबालिग पकड़े गए

- Advertisement -

महाराष्ट्र सीआईडी की अपराध शाखा ने पालघर जिले में अप्रैल महीने में भीड़ के जरिए दो साधुओं और उनके कार चालक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 19 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक की उम्र 70 साल है. वहीं अब तक इस मामले में 248 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से कई लोगों को जमानत भी दे दी गई है.

एक अधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल की घटना के सिलसिले में पुलिस ने 19 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पांच नाबालिग भी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक एमटेक डिग्री धारक और एक प्रतिष्ठित कंपनी का प्रबंधक भी शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि अब तक भीड़ हिंसा के मामले में 248 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं कई लोगों को इस मामले में अब तक जमानत मिल चुकी है. हाल ही में ठाणे की एक अदालत ने पालघर भीड़ हत्या मामले में गिरफ्तार 47 लोगों को जमानत दी थी. जिला न्यायाधीश पीपी जाधव ने आदेश दिया कि आरोपियों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये की जमानत राशि पर रिहा किया जाए. इससे पहले मामले में चार आरोपियों को जमानत दी गई थी. इस मामले में अब तक 105 लोगों को जमानत दी जा चुकी है.

महाराष्ट्र के पालघर जिले के गढ़चिरौली में 16 अप्रैल, 2020 को उग्र भीड़ ने दो साधुओं महाराज कल्पवृक्ष गिरि, सुशीलगिरि महाराज और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगडे को पीट-पीटकर मार डाला था. महाराष्ट्र पुलिस की सीआईडी (अपराध) ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -