नेपाल काठमांडू से पोखरा शहर की ओर जा रही एक यात्री वाहक बस में ट्रक की ठोकर लगने से यात्री वाहक बस त्रिशूली नदी में जा गिरा।जिसमें सवार यात्रियों में से5 की मौके पर ही मौत हो गई,और 16 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए स्थानीय सशत्र पुलिस बल भरतपुर अस्पताल में भर्ती करायी है।
भारतीय समयानुसार शुक्रवार करीब 12:15 बजे यात्रीयो से भरी बस त्रिशूली नदी में एक ट्रक की ठोकर लगने से गिर गई।बस में सवार यात्रियों के बीच से 5 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 16 अन्य सवारी घायल हो गये है। जिसमें घायल यात्रियों में 5 की हालत नाजुक बनी हुई है ।
सशस्त्र प्रहरी बल विपद व्यवस्थापन प्रशिक्षण केंद्र कुरिनटार के डीएसपी मुक्तिनाथ दाहाल ने भारतीय समाचार को बताया कि चितवन इच्छाकामना गांव पालिका के चुम्लिडयर में ना 5 खा 7409 नंबर ट्रक ने यात्री बस ना 6खा 2506 बस को जोरदार ठोकर लगने से त्रिशूली नदी में सड़क खंड से 100 मीटर नीचे गिर गया,इस हादसे में मौके पर ही 5 यात्रियों की मौत हो गई है,जबकि 16 लोग घायल हुए हैं।सभी घायलों का इलाज भरतपुर अस्पताल में हो रहा है।
(शिवरतन कुमार गुप्ता की रिपोर्ट )