HomeNewsब्रिटेन से ओडिशा आया शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित, नए स्ट्रेन का...

ब्रिटेन से ओडिशा आया शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित, नए स्ट्रेन का लगाया जा रहा पता

- Advertisement -

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से हाहाकार मचा हुआ है. कई देशों ने इसके लिए एहतियात के तौर पर कदम उठाए हैं. वहीं अब ब्रिटेन से ओडिशा आया 34 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसे भुवनेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त पीसी चौधरी ने बताया कि व्यक्ति 18 दिसंबर को राज्य में आया था.

पीसी चौधरी ने बताया कि एक निजी लैब में नमूने की जांच में व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. निगम आयुक्त ने बताया कि व्यक्ति में बुखार जैसे कुछ लक्षण हैं. चौधरी का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रकार का पता लगाने के लिए जीनोम अनुक्रमण जांच की जा रही है.

इसके साथ ही पीसी चौधरी ने लोगों को किसी भी चिंता से मुक्त रहने को कहा. उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. ब्रिटेन में मिले वायरस के नए रूप की वजह से यह एहतियाती कदम उठाया गया है. इस बीच नगर निगम ने व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगा लिया है. संक्रमित व्यक्ति के सभी परिजनों की कोविड-19 जांच की जाएगी.

वहीं विदेश से लौट रहे सभी यात्रियों के बारे में एयरपोर्ट से जानकारी भी मांग गई है. बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक गौतम राय ने बताया कि अधिकारियों ने सभी विमानन कंपनियों को विदेश से हाल में लौटे यात्रियों की जानकारी देने को कहा है.

Bhubaneswar,Britain,corona virus,coronavirus new strain,covid 19,Odisha,

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -