HomeBhojpuriपवन सिंह (Pawan Singh) का इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ...

पवन सिंह (Pawan Singh) का इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल 

- Advertisement -

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ (Ye Ladki Sahi Hai) वायरल हो गया है. दुबई (Dubai) में शू‍ट इस गाने में एक बार फिर से पवन सिंह का जलवा खूब देखने के मिल रहा है. पवन सिंह इस गाने में कई मशहूर मॉडल के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आये हैं. इस गाने को एक बार फिर से यशी फिल्‍म्‍स के द्वारा बनाया गया और रिलीज भी यशी फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल से ही किया गया है.

गाने को मिल रही सफलता से पवन सिंह के साथ गाने के निर्माता और यशी फिल्‍म्‍स के प्रबंध निदेशक अभय सिन्‍हा भी खूब खुश नजर आये. उन्‍होंने कहा, “हमने जो प्रयोग किया वह सफल रहा है. अब भोजपुरी इंडस्‍ट्री भी प्रयोगधर्मी हो रही है और उससे भी बड़ी बात ये है कि इंडस्‍ट्री के लिए ये प्रयोग सफल साबित हो रहे हैं. ऑडियंस नई और कलात्‍मक चीजों को पसंद करते हैं. यह इंडस्‍ट्री की तरक्‍की के लिए अच्‍छे संकेत हैं. हमें उम्‍मीद है कि यह गाना भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री की चार्ट बस्‍टर बनने वाली है.”

अभय सिन्हा ने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के इतिहास में अलबम ‘ये लड़की सही है’ दूसरा ऐसा अलबम है, जिसकी शूटिंग विदेशों में हुई है. इससे पहले हमने ही पवन सिंह को लेकर अलबम ‘नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’ की शूटिंग दुबई के मनोरम लोकेशन पर की थी. दूसरे अलबम की शूटिंग भी दुबई में हुई है. गौरतलब है कि इस गाने के निर्देशक कुमार सौरव सिन्‍हा हैं. लिरिक्‍स आजाद सिंह का है. आजाद सिंह के साथ ही सजन मिश्रा ने इस गाने में म्‍यूजिक दिया है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -