कराची। पाकिस्तान इन दिनों भारत के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करने की पुरजोर कोशिश में लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा है कि बीसीसीआइ ने हमसे 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं लेकिन वो अपने वादे पर खरे नहीं उतरे।
शहरयार खान के मुताबिक, क्रिकेट का देश होने के नाते यह हमारा अधिकार है कि हम उन्हें सहमति पत्र का सम्मान करने के लिए जोर दें। भारत को पाकिस्तान के साथ दो घरेलू सीरीज खेलनी चाहिए, क्योंकि अंतिम पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज भारत में 2007 में खेली गई थी। सहमति पत्र में पाकिस्तान को 2015 से 2023 के बीच चार पूर्ण सीरीज की मेजबानी करनी थी। यह सहमति पत्र 2014 में आईसीसी बैठक के दौरान रखा गया था और सहमति पत्र के मुताबिक दोनों देशों को द्विपक्षीय क्रिकेट खेलना होगा।
पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा है की हम सहमतिपत्र के मुद्दे पर अपने वकीलों से सलाह कर रहे हैं और इस महीने होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में हम द्विपक्षीय सीरीज का यह मामला उठाएंगे। शहरयार को हाल में एसीसी का चेयरमैन चुना गया था और वह 17 दिसंबर को कोलंबो में अगली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।