प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से ऐलान करते हुए कहा है कि आगामी 25 सितंबर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस योजना से करीब 50 करोड़ लाभान्वित होंगे। वहीँ इसके अंतर्गत लोगों को पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सॉफ्टवेयर की जांच चल रही है जिसके लिए एक से दो महीना लग सकता है और उसके बाद इस योजना को लॉन्च कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस योजना से भारत के गरीब लोगों को एक बहुत ही बेहतरऔर सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी।
Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyaan will be launched on 25th September this year. It is high time we ensure that the poor of India get access to good quality and affordable healthcare: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2018
जानिए आखिर क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान :
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले हर परिवार को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा।
इस स्कीम में हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद के खर्च को भी शामिल किया गया है।
परिवार के हर सदस्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ मिलेगा। महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े सब इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं।
वहीँ अस्पताल में भर्ती होने के पहले के स्वास्थ्य संबंधी खर्चे और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद के खर्चे भी इसमें शामिल होंगे।
इस योजना में मिलने वाले बीमा कवर से आप छोटे और बड़े सभी तरह के अस्पतालों में इलाज करा पाएंगे। सरकारी और चुने हुए निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा आपको मिलेगी।
यह योजना पूरी तरह से कैशलेस होगी। प्रीमियम का भुगतान केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर करेंगी, जिसमे 60 फीसद केंद्र सरकार और 40 फीसद का हिस्सा राज्य सरकार का होगा।