नईदिल्ली: मोदी सरकार की तरफ से कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए एक नया मोबाईल ऐप जारी किया गया है, जिसे भारत इंटरफेस फॉर मनी यानि भीम नाम मिला है। इस ऐप को लॉन्च करने के पीछे सरकार का उद्देश्य कैशलेस सोसाएटी की बढ़ावा देना है। यह ऐप फिलहाल सिर्फ एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए है। सरकार के मुताबिक यह ऐप सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए कैशलेस भुगतान करने में लोगों की मदद करेगा। आधार कार्ड आधारित यह ऐप नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया है। यह ऐप दुसरे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस और बैंक अकाउंट के साथ भी काम करेगा।
इस एप को इस्तेमाल करने का तरीका भी बेहद आसान है:
भीम ऐप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके, उस पर अपने बैंक खाते को रजिस्टर करने के बाद एक यूपीआई पिन बनाएं।
यूजर का मोबाइल नंबर पेमेंट का एड्रेस होगा।
भीम ऐप से यूजर सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिए ही किसी को पैसे भेज और मंगा सकता है। इससे उन खातों में भी पैसे भेजे जा सकते हैं जो यूपीआई को सपोर्ट नहीं करते हैं। ऐसा MMID या IFSC आईएफएससी कोड के जरिए किया जा सकता है।
अपने फोन नंबर के अलावा यूजर कोई कस्टम पेमेंट एड्रेस भी बना सकता है।
फास्ट पेमेंट के लिए क्यूआर कोड भी स्कैन किया जा सकता है।
यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं को सपोर्ट करता है, लेकिन आने वाले दिनों में सरकार इस ऐप को अन्य भाषाओं में भी जारी करने की योजना बना रही है।