HomeNational71वां स्वतंत्रता दिवस: गोली से नहीं गले लगाने से सुलझेगी कश्मीर समस्या

71वां स्वतंत्रता दिवस: गोली से नहीं गले लगाने से सुलझेगी कश्मीर समस्या

- Advertisement -

भारत के 71वां स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कश्मीर समस्या गाली-गोली से नहीं बल्कि गले लगाने से सुलझेगी। लाल कि़ेले की प्राचीर से अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि हमने कश्मीर में अलगाववादियों से मुख्यधारा में आने के लिए कई बार कहा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मोदी ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा बलों की कोशिश से नौजवान मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। मोदी ने कहा कि आज़ाद भारत में हिंसा की कोई जगह नही है और जातिवाद, संप्रदायवाद से देश नहीं चल सकता।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके भारत के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।  दिल्ली में आज सुबह राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर झंडा फहराया। पीएम मोदी ने देश की जनता को जन्माष्टमी की बधाई भी दी।

लाइव अपडेट्स:

  • सही समय पर काम नहीं होने से इच्छित परिणाम नहीं मिलते
  • GST से और पारदर्शिता आएगी
  • 3 साल में 125 करोड़ रुपये के कालेधन का पता चला
  • एक ही पते पर 400 कंपनिया रजिस्टर्ड पाई गईं
  • तीन लाख कंपनियां फ़र्जी थीं, हवाला कारोबार करती थी, हमने इन्हें बंद किया
  • नोटबंदी से तीन लाख करोड़ से ज्यादा धन बैंको में पहुंचा
  • नोटबंदी से कालाधन बाहर आया
  • आज़ाद भारत में हिंसा की कोई जगह नही है
  • भारत छोड़ो के बाद अब भारत जोडो का नारा ज़रुरी
  • जातिवाद, संप्रदायवाद से देश नहीं चल सकता
  • तीन तलाक के ख़िलाफ़ लड़ रही बहनों को पूरी मदद
  • देश में दाल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है
  • प्रधानमंत्री फ़सल बीमा से करोड़ों किसान लाभांवित
  • सर्जिकल स्ट्राइक से विश्व ने हमारा लोहा माना
  • नोटबंदी की वजह से भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने में सफलता मिल रही है
  • 42 साल से अटकी पड़ी रेल परियोजनाओं को फिर शुरु किया
  • कश्मीर में सुरक्षा बलों की कोशिश से नौजवान मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं
  • हमने आतंकवादियो को मुख्यधारा में आने के लिए कई बार कहा
  • गाली-गोली से कश्मीर समस्या नही सुलझेगी,  गले लगाने से सुलझेगी समस्या
  • जम्मू-कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं
  • हवाला कार्वाई के बारे में अन्य देश हमें जानकारी दे रही हैं
  • 2.5 करोड़ परिवारों को मुफ़्त रसोई गैस दी गई है 
  • 14 हज़ार से ज़्यादा गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है
  • 800 करौड़ से ज़्यादा की बेनामी संपत्ति ज़ब्त की
  • ग़रीबों का पैसा लूटने वाले आज चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं
  • आंतरिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है
  • चलता है, चलने दो का ज़माना गया, अब बदला है, बदल रहा है का विश्वास लाना है
  • निराशा से आगे आशावाद के साथ बढ़ना है
  • राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्त से किया गया काम अच्छा परिणाम देता है
  • सामूहिक शक्ति से देश में परिवर्तन ला सकते हैं
  • एक गिलहरी भी परिवर्तन का हिस्सा बन सकती है
  • न्यू इंडिया के संकल्प के साथ आगे बढ़ना है
  • हम सांस्कृतिक विरासत के धनी हैं
  • पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदा पर चिंता ज़ाहिर की
  • गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मृत्यु का किया ज़िक्र
  • पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
  • लाल क़िले की प्राचीर पर मोदी ने तिरंगा फहराया
  • समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद
  • तीनों सेना प्रमुखों से मिले मोदी
  • मोदी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया
  • पीएम मोदी का काफ़िला लाल क़िले पहुंचा
  • मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर किया नमन
  • कुछ ही देर में मोदी पहुंचेंगे लाल क़िले

Source: Khabar India TV

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -