प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) कोरोना वायरस (Cronavirus) के प्रकोप और लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति पर तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल की सुबह सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए बैठक करेंगे.केंद्र सरकार राज्यों से मिले फीडबैक (Feedback) के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार करेगी.
ग़ौरतलब है कि 14 अप्रैल को हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद ही केंद्र सरकार ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फ़ैसला लिया था. इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की थी. इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमति दी थी.
आपको बता दें कि 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की थी. इस दौरान कोरोना वायरस के संकट, लॉकडाउन और मौजूदा हालात पर की गई थी. आगामी 27 अप्रैल की सुबह तीसरा मौक़ा होगा जब पीएम मोदी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे.