HomeNationalनरेन्द्र मोदी ने दी कश्मीर के नौजवानों को नसीहत

नरेन्द्र मोदी ने दी कश्मीर के नौजवानों को नसीहत

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के चेनानी में देश की सबसे लंबी सुरंग को देश को समर्पित किया जो हर मौसम में कश्मीर घाटी को जम्मू से जोड़े रखेगी और 31 किलोमीटर की दूरी कम करेगी। सुरंग के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने उधमपुर के बट्टल बालियां में एक रैली को भी संबोधित किया। रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ कुछ भटके हुए नौजवान पत्थर मारने में लगे हैं दूसरी तरफ इसी कश्मीर के जवान पत्थर काटकर कश्मीर का भाग्य बदलने में लगे हैं।

modi-longest-tunnel-chenani-nashri_650x400_51491141609
पीएम मोदी ने कश्मीरी युवाओं क आवाहन करते हुए कहा कि वे पत्थर की ताकत समझें और कश्मीर के विकास से जुड़ें। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं घाटी के नौजवानों से दो बातें कहना चाहता हूं, एक तरफ टूरिजम है तो दूसरी तरफ टेररिजम। 40 साल बाद भी खून के खेल से कश्मीर की घाटी लहूलुहान हुई है, इससे किसी को फायदा नहीं हुआ है। आतंकवाद से हमने कश्मीर की मां का लाल खोया है, भारत मां का लाल खोया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इन 40 सालों में टूरिजम पर जोर दिया गया होता तो कश्मीर की सूरत कुछ और होती। उन्होंने कहा कि टूरिजम को बढ़ावा देने में केंद्र की सरकार कश्मीर के साथ है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब भी जम्मू-कश्मीर का जिक्र होता है तो अटल बिहारी वाजपेयी की याद आती है जिन्होंने कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत का नारा दिया था। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के लिए बिना नाम लिए पाकिस्तान पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद को नहीं संभाल पा रहे हैं। पीएम ने कहा कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को विकास दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की 9 सुरंग बनाने की योजना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सुरंग विश्वस्तरीय है। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में हम विश्व के मानकों से भी कई कदम आगे हैं। आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के लिए उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एक लंबी सुरंग नहीं है बल्कि जम्मू-कश्मीर के विकास की एक लंबी छलांग है। उन्होंने कहा कि यह सुरंग दुनिया को भी एक संदेश है। पीएम ने कहा कि हिमालय की कोख में सुरंग बनाकर पर्यावरण और हिमालय की भी रक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि इस सुरंग की चर्चा पूरी दुनिया में होगी।

narendra-modi-inaugurating-the-chenani-nashri-tunnel_d7ef265e-17a9-11e7-85c6-0f0e633c038c

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में वहां मौजूद लोगों से अपने-अपने मोबाइल के फ्लैश जलाने को कहा। उन्होंने कहा कि सुरंग का उद्घाटन भले ही उन्होंने किया है लेकिन असल उद्घाटन आम लोगों ने किया है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी लोगों को संबोधित किया। महबूबा ने यूपी में बीजेपी की शानदार जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को नई राह मिलेगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने चेनानी में राज्यपाल एन. एन. वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी में 9 किलोमीटर लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया। इस सुरंग का निर्माण 2,500 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। उद्घाटन के बाद मोदी ने वोहरा और महबूबा के साथ सुरंग में खुली जीप में कुछ दूरी तक यात्रा की। प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उन इंजिनियरों के साथ फोटो खिंचवाई जो इस सुरंग के निर्माण में शामिल थे।

pm-modi-in-jammu_c66612ac-17c8-11e7-a5d6-c47fceabb9c0

बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ों के नीचे से गुजरने वाली इस सुरंग से न सिर्फ यात्रा दो घंटे कम हो जाएगी बल्कि जम्मू और उधमपुर से रामबन, बनिहाल और श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को सभी मौसम में सुरक्षित यात्रा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार रोजाना करीब 27 लाख रुपये के ईंधन की बचत होने की उम्मीद है। यह सुरंग विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रणालियों से लैस है। उम्मीद है कि इससे जम्मू और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

(With inputs from NBT)

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -