HomeNews21अगस्त को लांच होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, PM मोदी करेंगे शुरुआत

21अगस्त को लांच होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, PM मोदी करेंगे शुरुआत

- Advertisement -

सरकार ने पोस्‍ट ऑफिस के पेमेंट्स बैंक की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अगस्त को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को लॉन्च करेंगे। देश के सभी जिलो में इस बैंक की ब्रांच होगी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनैंशल सर्विसेज पर फोकस करेगा। मिनिस्ट्री  आफ कम्यूनिकेशंस के मुताबिक बैंक की दो शाखाएं पहले से काम कर रही हैं और देश के प्रत्येक जिले में 648 शाखाएं लॉन्च की जाएंगी।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और फाइनैंशल सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस की शाखाओं का इस्तेमाल करेगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार इस वर्ष के अंत तक पोस्ट ऑफिस की सभी 1.55 लाख शाखाओं को IPPB सर्विसेज के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। ऐसा होने पर देश के सबसे बड़े बैंकिंग नेटवर्क की गांवों तक सीधी पहुंच हो जाएगी। 

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने RBI  से क्लियरेंस मिलने के बाद अगस्त  में 650 शाखाओं और लगभग 17 करोड़ खातों तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। वहीँ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरेश सेठी का कहना है, ‘अब हमारी नजर लॉन्च डेट पर है। एक ऑपरेशनल, टेक्नॉलजी और मार्केट प्रॉस्पेक्टिव के नजरिए से हम लाइव जाने के लिए तैयार हैं।’

IPPB देश का तीसरा पेमेंट्स बैंक होगा। इससे पहले एयरटेल और पेटीएम अपना पेमेंट्स बैंक शुरू कर चुके हैं। पेमेंट्स बैंक सेविंग्‍स अकाउंट में कोई भी व्‍यक्ति या छोटे बिजनेस केवल 1 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं। 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -