नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। नोटबंदी के बाद पीएम मोदी का पहला राष्ट्र के नाम संबोधन होगा। इस दौरान संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी नोटबंदी से जुड़ी कोई और घोषणा कर सकते हैं। खासतौर से नजर बेनामी संपत्तियों के मुद्दे पर है, जिस पर पीएम पहले भी कई सभाओं में कह चुके हैं। पीएम के इस संबोधन के संबंध में माना जा रहा है कि इस संदेश में मोदी, नोटबंदी के दौरान विपक्ष की ओर से हुई आलोचना और आरोपों का जवाब दे सकते हैं।
संभावना इस बात की जताई जा रही है कि पीएम नोटबंदी के फायदे गिना सकते हैं। पीएम अपने संदेश में किसानों और मजदूरों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम को नोटबंदी की गलती पर जनता से माफी मांगनी चाहिए। आम लोगों को भी पीएम मोदी से काफी उम्मीद है। लोगों का कहना है कि पीएम मोदी को जल्द से जल्द नोटबंदी से हो रही समस्याओं के निदान पर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों की रोजी-रोटी चल सके। लोगों को ये भी उम्मीद है कि पीएम को किसानों के कर्जे और निम्न वर्ग के लिए घोषणा करनी चाहिए ताकि नोटबंदी के चलते उन्हें हुई दिक्क्तों की भरपाई हो सके।