HomeNational'एआईबी' ने की मोदी की बेज्जती, फोटो पर लगाया डॉग फिल्टर

‘एआईबी’ ने की मोदी की बेज्जती, फोटो पर लगाया डॉग फिल्टर

- Advertisement -
कॉमिडी ग्रुप ‘एआईबी’ एक बार फिर सुर्ख़ियों में है दरअसल ‘एआईबी’ ने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर पर स्नैपचैट का डॉग फिल्टर लगाकर एक फनी तस्वीर पोस्ट कर दी, जिसके लिए उनके खिलाफ मामला  दर्ज हो गया है।
खबरों के मुताबिक, ‘एआईबी’ के खिलाफ यह एफआईआर मुंबई पुलिस की साइबर सेल में दर्ज की गई है। कॉमिडी ग्रुप ‘एआईबी’ बीते साल भी जमकर कॉन्ट्रोवर्सी में रहा, क्योंकि शो के कमीडियन तन्मय भट्ट ने एक विडियो में क्रिकेट के स्टार सचिन तेंडुलकर और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का मजाक उड़ाया था।
  
‘एआईबी’ ने जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर पर स्नैपचैट का डॉग फिल्टर लगाकर फनी तस्वीर शेयर की, एक ट्विटर यूज़र रितेश महेश्वरी ने मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल को लिखा, ‘इस तरह के ‘भद्दे मजाक’ के खिलाफ लीगल ऐक्शन लिया जाना चाहिए।’ मुंबई पुलिस की साइबर पुलिस शाखा मामले की जांच कर रही है। महेश्वरी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के हैंडल पर भी अपनी शिकायत रखते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री के लिए इस तरीके का बहूदा मजाक पर ‘एआईबी’ पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’ 
जब की ‘एआईबी’ के को-फाउंडर तन्मय भट्ट ने  ग्रुप की वेबसाइट पर एक पोस्ट डालकर उस फनी फोटो का बचाव किया और ट्विटर पर भी अपना पक्ष रखा है। मुंबई पुलिस को पहले भी ‘एआईबी’ में अश्लील भाषा के इस्तेमाल को लेकर उसके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। पुणे में इस शो से जुड़े 14 लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी, जिसमें कई फिल्मी सितारों के नाम भी शामिल थे।
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -