नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। महराजगंज जिले से लगी सोनौली सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है।
नेपाल से आने जाने वालों की काफी गहनता से तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही सीमा के आस पास के इलाकों में भी पुलिस ने पेट्रोलिंग अभियान तेज कर दी है। दुर्गा पूजा के पांडालों में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस के तेज तर्रार जवानों को तैनात किया गया है। सीमा पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर कई बार देश विरोधी अराजकतत्व सोनौली सीमा का इस्तेमाल कर भारत में घुसपैठ कर गए हैं। जो जेल में बन्द भी हैं।पुलिस और एस एस बी के जवान इंडो नेपाल सीमा पर चप्पे चप्पे पर नजर गड़ाए हुए हैं।
महाराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। चप्पे-चप्पे पर हमारी कड़ी नजर है। पुलिस और एसएसबी के जवान पैट्रोलिंग भी कर रहे हैं। सभी थानाध्यक्षो को दुर्गा पूजा पांडालों ,मूर्ति विसर्जन को लेकर विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिया गया है। बॉर्डर पर आने जाने वाले संदिग्धों एवं चोर रास्तों पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है।