HomeMaharshtraमहाराष्ट्र: चाकू हमले में पुलिस का सिपाही घायल, चार लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: चाकू हमले में पुलिस का सिपाही घायल, चार लोग गिरफ्तार

- Advertisement -

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले के अंबरनाथ (Ambarnath) में 46 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने कार चोरी की योजना नाकाम कर दी तो चार लोगों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार देर रात हुई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने कहा कि घायल पुलिसकर्मी की पहचान बाला चव्हाण के रूप में हुई है. वह उल्हासनगर डिविजन के अंतर्गत विट्ठलवाड़ी थाने से संबद्ध हैं.

उन्होंने कहा, ‘आरोपियों ने बीती रात विट्ठलवाड़ी से कार चुराई थी और भागने का प्रयास कर रहे थे. इस बात का पता चलने के बाद पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा किया. अंबरनाथ में चव्हाण ने कार को रोक लिया, लेकिन आरोपियों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया.’ अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 तथा 392 समेत अन्य धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -