HomeUttar Pradesh200 गांव और 20 वार्डों में छाया अंधेरा, 48 घण्टे से ठप्प...

200 गांव और 20 वार्डों में छाया अंधेरा, 48 घण्टे से ठप्प है बिजली सप्लाई

- Advertisement -

महराजगंज: बैकुण्ठपुर विद्युत उपकेन्द्र का बंसवार जलने से जिले के 200 गांव और 20 वार्डों में अधेरा छाया हुआ है। वहीँ विभागीय अधिकारियों ने जल्द से जल्द बंसवार ठीक होने की उम्मीद जताई है। दरअसल  बैकुण्ठपुर विद्युत उपकेन्द्र से महराजगंज जिला मुख्यालय की फीडर और जलकल फीडर के साथ देहात क्षेत्र के चेहरी,चौक,इमिलिया,शिकारपुर और मिठौरा फीडर को बिजली आपूर्ति होती है। जिससे इन फीडरों से नगर पालिका के करीब 20 वार्डों के साथ साथ 200 गांवों के लोग बिजली की रोशनी में खाना खाते हैं।

बताया जा रहा है कि 4 अक्तूबर की सुबह  बैकुण्ठपुर विद्युत उपकेन्द्र के इनकमिंग ब्रेकर में एक सांप और चूहे के प्रवेश करने से हुई स्पार्किंग से बंसवार में आग लग गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही उपकेन्द्र के सभी केबल धू धू कर जल उठे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बंसवार के केबल ठीक करने में करीब अगले 24 घण्टे और लग सकते हैं।

विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के एक्सईएन हरिशंकर के मुताबिक बैकुण्ठपुर विद्युत उपकेन्द्र के जले केबल ठीक होने में 24 घण्टे का वक्त लग सकता है।उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार देर शाम तक उपकेन्द्र से जुड़े सभी सात फीडरों को  बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकेगी।

(शिवरतन कुमार गुप्ता (राज़) की रिपोर्ट )

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -