HomeDelhiCOVID-19 Lockdown को लेकर कांग्रेस का दाेहरा मापदंड: प्रकाश जावडेकर

COVID-19 Lockdown को लेकर कांग्रेस का दाेहरा मापदंड: प्रकाश जावडेकर

- Advertisement -

केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कोरोना (Coronavirus)और लॉकडाउन (Lockdown)जैसे मसलों पर कांग्रेस (Congress) पर दाेगलेपन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में जब लॉकडाउन लगा था तब उसे दिक्कत थी और अब लॉकडाउन में ढील दी जा रही है तो भी उसे परेशानी है ,जो उसके दोहरे मापदंड़ को दर्शाता है.

जावडेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए मंगलवार को कहा कि जिस समय देश में लॉकडाउन शुरू हुआ था उस वक्त कोरोना के मामलाें के दुगना होने की दर तीन दिन थी और इस समय कोरोना के दुगना होने की दर 13 दिन है और इसमें काफी सुधार हुआ है.

जावडेकर ने कहाविश्व के अनेेेक देशों ने भारत के समय रहते लिए गए इस फैसले की तारीफ की है. यह भारत की सफलता है और सबकी सफलता है. मुझे आश्चर्य होता है कि उस समय कांग्रेस ने हायतौबा मचाई थी और यह कहा था कि इससे देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी ,अब जब लॉकडाउन हटा रहे है तो भी वे शोर मचा रहे हैं और इसका भी विरोध करेंगे. यह कांग्रेस का नीति दोगलापन है और पाखंड है.

उन्होंने कहा कि देश इस समय एक आपदा से लड़ रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी गलत बयान बाजी कर रही है. कांग्रेस इस समय भी राजनीति करने से बाज नहीं रही है और श्री गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस मेें जो बयान दिया है वह भी गलत था.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -